अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास
बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी जिनका नाम 90 के दशक में काफी मशहूर था। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब ममता ने फिल्मों में काम किया और अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गयी और अब खबर आ रही हैं की उन्होंने अब संन्यास की घोषणा कर दी हैं । उनके इस फैसले ने उनके फेंस बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हैरान कर दिया हैं।
Mamta Kulkarni, a famous Bollywood actress, whose name was very famous in the 90s, won the hearts of the audience with her acting. However, there came a time when Mamta worked in films and suddenly disappeared from the film industry and now the news is coming that she has now announced her retirement. Her decision has surprised not only her fans but also the Bollywood industry.
Mamta Kulkarni’s film journey
ममता कुलकर्णी का फ़िल्मी सफर
ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत को 1992 में शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म से खासा रिस्पांस तो नहीं मिला था , पर उन्हें असली पहचान 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘करण अर्जुन’ से मिली थी जो की उस समय की एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी। इस फिल्म में उनके साथ में सलमान खान और शाहरुख खान काम किया था, उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था । इसके बाद ममता कुलकर्णी ने कई फिल्मो में काम किया अमीर खान के साथ ‘बाजी’ में , गोविंदा के साथ ‘नसीब ‘ में और भी कई कलाकारों के साथ कई सफल फिल्मों में काम किया। अपने अभिनय से उन्होंने हर तरह के किरदार को पूरी ईमानदारी और दिल से निभाया और दर्शकों का जबरदस्त के बिच में जगह बनायीं।
Mamta Kulkarni started her journey in Bollywood in 1992. Her first film did not get much response, but she got real recognition from the film ‘Karan Arjun’ released in 1993, which was a blockbuster movie of that time. Salman Khan and Shahrukh Khan worked with her in this film, the audience liked her character very much. After this, Mamta Kulkarni worked in many films, including ‘Baazi’ with Aamir Khan, ‘Naseeb’ with Govinda and many other successful films with many other actors. With her acting, she played every kind of character with full honesty and heart and made a place among the audience.
ममता की छवि एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला की थी, जिन्होंने अपनी अभिनय से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई थी। उनके हॉट और ग्लैमरस लुक की वजह से उन्होंने मीडिया जगत में एक अलग जगह बनाई थी।
उनका संत बनने के फैसले ने सबको चौका दिया।
Mamta’s image was of a strong and self-reliant woman, who had created a different identity in Bollywood with her acting. Due to her hot and glamorous look, she had created a different place in the media world.
Her decision to become a saint surprised everyone.
Her decision to become a saint surprised everyone.
उनका संत बनने के फैसले ने सबको चौका दिया।
ऐसा मानते हैं की 2000 के दशक की शुरुआत में ममता कुलकर्णी की कुछ फिल्मे कम चली। इसके बाद उन्होंने धीरे धीरे फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाना चालू दी उसके कुछ सालों बाद उन्होंने संत बनने का बड़ा फैसला लिया। इस बीच ममता ने अचानक मीडिया से दूरी बना ली और आम जीवन से दूर हो गईं। उसके
कुछ समय बाद यह जानकारी सामने आई कि ममता कुलकर्णी ने अपना आध्यात्मिक जीवन से नाता जोड़ लिया है ,उन्होंने भारत के कुछ आध्यात्मिक गुरुओं की संगति में रहकर अपने जीवन को पूरी तरह परिवर्तित कर दिया। ममता का यह फैसला सभी के लिए चौकाने वाला था , क्योंकि वह एक फेमस फिल्म एक्ट्रेस थी।
It is believed that in the early 2000s, some of Mamta Kulkarni’s films did not do well. After this, she slowly started distancing herself from the film industry and after a few years, she took the big decision of becoming a saint. Meanwhile, Mamta suddenly distanced herself from the media and got away from normal life. After some time, it was revealed that Mamta Kulkarni has joined the spiritual life, she completely transformed her life by staying in the company of some spiritual gurus of India. This decision of Mamta was shocking for everyone, because she was a famous film actress.
Mamta Kulkarni’s Spiritual Life
When Mamta Kulkarni embraced the life of a saint, she decided to leave everything and become a sanyasi. She told the media that the love she got in the film industry was not giving her spiritual peace. So she dedicated her life to spiritual life.
ममता कुलकर्णी ने जब संत का जीवन ग्रहण किया तो उन्होंने अपना सबकुछ छोड़कर सन्यासी बाने का फैसल लिया । उन्होंने मीडिया से कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें जो प्यार मिला, उससे उन्हें आत्मिक शांति नहीं मिल रही थी। इसलिए उन्होंने अपने जीवन को आध्यात्मिक जीवन के लिए समर्पित कर दिया।