आज हम बात करने जा रहे हैं फिल्म बेबी जॉन की जो आज यानी 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है।
Cast
अगर इसमें कलाकारों की बात करें तो इसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, ज़ारा ज़्याना और कई अन्य कलाकार हैं।
Short Story
इस मूवी मैं जॉन डिसिल्वा (वरुण धवन ) जो की अपनी प्यारी सी बेटी ख़ुशी (जारा ज्याना) के साथ केरल के एक अलपुज्झा नाम के एक विलेज मैं रहता हैं वहा पर जहा ख़ुशी जॉन के बेटी जिस स्कूल मैं पड़ती हैं वहा की एक शिक्षिका तारा जो की ख़ुशी से बहुत प्यार करती हैं वह इनकी लाइफ मैं आती हैं उसके बाद एक ऐसी घटना होती हैं की इन तीनो की लाइफ बिलकुल चेंज हो जाती और जॉन की जिंदगी किस प्रकार सबके सामने आती हैं इस बारे पता चलता हैं।
जॉन का एक पास्ट हैं जो की बड़ा अच्छा हैं उसमे वह एक पुलिस वाला हैं कैसे वह लोगो की मदद करता हैं कैसे उसे प्यार होता हैं यह सब बताया गया हैं उसमे विलेन भी हैं जो की कैसे जॉन की लाइफ को डिस्टर्ब करता हैं बड़ा इंट्रस्टिंग लगता हैं और वह कैसे मुश्किलों का सामना करके आगे बढ़ता हैं इस मूवी मैं सभी ने अच्छा काम किया हैं। जो देखने लाएक है यह मूवी थियेटर मैं लग चुकी हैं एन्जॉय किया जा सकता है मूवी देखिये और अपनी राय दीजिये।
BABY JOHN
Today we are going to talk about the film Baby John which is releasing today i.e. on 25 December 2024.
Cast
If we talk about the cast in it, then it has Varun Dhawan, Keerti Suresh, Vamika Gabbi, Jackie Shroff, Rajpal Yadav, Zara Zyana and many other actors.
In this movie, John D’Silva (Varun Dhawan) lives with his lovely daughter Khushi (Zara Zyana) in a village named Alappuzha in Kerala. There, Tara, a teacher in the school where Khushi, John’s daughter, studies, who loves Khushi very much, comes into their life. After that, such an incident happens that the life of these three changes completely and it is known how John’s life comes in front of everyone.
John has a very good past in which he is a policeman, how he helps people, how he falls in love, all this is shown. There is also a villain in it who disturbs John’s life, which is very interesting and how he moves forward by facing difficulties, everyone has done a good job in this movie. This movie is worth watching, it has been released in theaters, it can be enjoyed, watch the movie and give your opinion.