Site icon khabarinsight.com

कर्णाटक के पूर्व विदेश मंत्री श्री एस एम कृष्णा जी

SM Krishna

कर्णाटक के पूर्व विदेश मंत्री श्री एस एम कृष्णा जी का हाल ही मे मंगलवार (१० दिसंबर २०२४) को निधन हो गया हैं , उस वक़्त उनकी उम्र लगभग ९२ वर्ष होगी, क्योकि वो काफी समय से बीमार चल रहे थे।

इस कारण कर्णाटक सरकार ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया हैं और साथ मैं ११ दिसंबर की छुट्टी की घोषणा की हैं।

उन्होंने अपने जीवन काल मैं विभिन्न पदों पर रहते हुए अच्छा कार्य किया उसमे वे विदेशमंत्री रहे, कर्नाटक सरकार मैं मुख्यमंत्री, विधानसभा में अध्यक्ष, मंत्री रूप मैं काम किया।

उन्होंने कर्नाटक मैं बेंगलुरु को एक आईटी हब के रूपमें पेशकिया और उधोगो के को उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए वह पर मजबूत नीव रखी, और उसको सरकार के साथ जोड़ने मैं भूमिका निभाई।

एस. एम. कृष्णा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और देश के नेता और उधोग जगत के सभी लोगो ने अपनी संवेदना और शोक व्यक्त किया हैं।

कर्णाटक के पूर्व विदेश मंत्री श्री एस एम कृष्णा जी

Former Foreign Minister of Karnataka, Shri S.M. Krishna ji has recently passed away on Tuesday (10 December 2024), at that time he would have been around 92 years old, because he was ill for a long time.

For this reason, the Karnataka government has declared three days of national mourning and has also announced a holiday on 11 December.

He did good work in his lifetime while holding various positions, in which he was the Foreign Minister, Chief Minister in the Karnataka government, Speaker in the Legislative Assembly, worked as a minister.

He introduced Bengaluru as an IT hub in Karnataka and laid a strong foundation there to take the industry to a higher level, and played a role in connecting it with the government.

Prime Minister Narendra Modi, President Draupadi Murmu and the country’s leaders and all the people of the industry have expressed their condolences and condolences on the demise of S.M. Krishna.

Exit mobile version