आखिर टाटा ने अपना बेस्ट वेरिएंट टाटा की Harrier EV 2025 को लांच करने जा रहा हैं जिसकी बिल्ड quality की बात अगर की जाये तो टाटा लोहा तो सब मानते ही हैं वह इस कार को 2025 मैं करेगा !
अगर इसकी रेंज की अगर बात कि जाए तो तो यह एक चार्जिंग मैं 250 किलोमीटर और अगर इसे दो बार चार्ज करने पर 500-510 का एवरेज तो देना चाहिए
Finally, Tata is going to launch its best variant, Tata Harrier EV 2025. If we talk about its build quality, then everyone accepts Tata’s strength, he will launch this car in 2025!
If we talk about its range, then it should give an average of 250 km in one charging and 500-510 km after charging it twice.
आप जब इसे चलाओ तो सुपर कार के जैसा अनुभव करेंगे इसमें जो मोटर हैं वह दो मोटर हैं पहले वाली मोटर 158 PS (116 kW) और जो दूसरी मोटर हैं वह 238 PS (175 kW) दोनों मोटर की ताकत के साथ यह 504 Nm टॉर्क का उत्पादन करती हैं जिससे इसकी स्पीड 6.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार हमें मिलती हैं !
When you drive it, you will feel like a super car. It has two motors, the first motor is 158 PS (116 kW) and the second motor is 238 PS (175 kW). With the power of both motors, it produces 504 Nm of torque, which gives us a speed of 0-100 km/h in 6.3 seconds!
आपने पहले कभी नहीं देखि होगी ऐसी आराम दायक और कम्फर्ट वाली SUV अल्ट्रा ग्लाइड सस्पेंशन के साथ यह आपको कम्फर्ट फील करवाएगी !
इसमें सैमसंग नियो क्यूएलईडी जो सैमसंग कंपनी के द्वारा बनाया गया 36.9 cm का स्क्रीन सिनेमैटिक इंफोटेनमेंट के साथ आपको मिलेगा इसमें अगर साउंड की बात की जाये तो JBL का आडिओ मोड जो डॉल्बी साउंड के साथ आयेगा जो थिएटर का अनुभव प्रदान करेगा !
You would have never seen such a comfortable and cozy SUV before, with ultra glide suspension, it will make you feel comfortable! In this, you will get Samsung Neo QLED which is a 36.9 cm screen made by Samsung company with cinematic infotainment. If we talk about sound, then JBL’s audio mode which will come with Dolby sound will provide a theater experience!
इसमें ई वैलेट ऑटो पार्क सिस्टम भी हैं जो ड्राइव करते वक़्त मदद करेगा !
अब अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत 21 लाख से 30 लाख के बीच मैं रहेगी इसमें लगभग इसके सारे वेरिएंट आ सकते हैं !
It also has E Valet Auto Park System which will help while driving!
Now if we talk about its price, then its price will be between 21 lakh to 30 lakh, almost all its variants can come in it!
तो एन्जॉय करिये Tata Harrier EV साथ !
So enjoy with Tata Harrier EV!